हिंदुस्तान से जुड़े 40 रोचक तथ्य By..ABHISHEK PANDEY India's 40 Interesting fact, Watch Video । वनइंडिया हिंदी देश बदल रहा है, प्रगति के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। साथ ही परिवर्तन की लहर भी दौड़ चुकी है। ऐसे में तमाम लोग सिर्फ सिस्टम को गालियां देना पसंद करते हैं। यूं कहिये कि जब बात जब देश की आती है, तो अधिकांश लोगों की सोच नकारात्मक होती है। तमाम ऐसे हैं, जो घर, दुकान पर बैठे-बैठे या सड़क किनारे पान या चाय की दुकान पर खड़े होकर देश के सिस्टम को गालियां देते हैं। सच पूछिए तो गालियां देने से कुछ नहीं होने वाला। एक सकारात्मक सोच विकसित करनी ही होगी, क्योंकि तभी आप देश की तरक्की में हाथ बंटा पायेंगे। पढ़ें- दुनिया भर के रोचक तथ्य यह सकारात्मक सोच आयेगी अपने देश के इतिहास के पन्ने पलटने से। काले अध्यायों के साथ तमाम ऐसे अध्याय भी हैं, जो देश का गौरव बने। जिन पर हम गर्व कर सकते हैं। देश के लिये एक सकारात्मक सोच विकसित करने के लिये ही हम आपके सामने रख रहे हैं देश के बारे में 40 तथ्य, जिनके बारे में शायद आप नहीं जानते होंगे। या...
Comments
Post a Comment